अलीगढ़, मार्च 16 -- -इगलास के गांव बसेली की घटना, अंग्रेजी शराब ब्रांड रॉक्सफोर्ड का किया सेवन -जांच में मौके से बरामद क्वार्टर आगरा रोड दुकान नंबर दो से बिका हुआ पाया गया - रात में बाइक सवार दो लोगों ने घरों के बाहर रखी थी शराब, सीसीटीवी में हुए कैद - आबकारी विभाग की टीम ने नमूना जांच को भेजा, क्षेत्रीय दुकानों में भी की गई जांच फोटो- अलीगढ़। इगलास। इगलास के गांव बसेली में रविवार को शराब के सेवन से दो लोगों की हालत बिगड़ गई। उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। निजी अस्पताल में भर्ती दूसरे मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है। आबकारी विभाग व पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने संयुक्त रूप से घटनास्थल की जांच की। मौके से अंग्रेजी शराब ब्रांड रॉक्सफोर्ड का क्वार्टर मिला। इसे शनिवार रात में बाइक सवार दो लोगों ने दो घरों के बाहर रखा था। इसका सीसीटीवी फुटेज सामन...