अलीगढ़, नवम्बर 2 -- इगलास में टप्पेबाजी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार n रिटायर्ड कर्मचारी से 50 हजार रुपये लेकर हुए थे फरार इगलास, संवाददाता। विगत दिनों सत्यनगर कॉलोनी के पास कार सवार बदमाशों ने झांसा देकर कृषि विभाग से सेवानिवृत्त बुजुर्ग से। पचास हजार रुपए छिनैती की घटना को अंजाम दिया था। इलाका पुलिस ने उक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बुजुर्ग के पास से झपटे चालीस हजार रुपए नकद, घटना में प्रयुक्त कार और एक छुरी बरामद की है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि, तोछीगढ़ निवासी देवदत्त शर्मा ने विगत सप्ताह गोंडा रोड स्थित स्टेट बैंक शाखा से पचास हजार निकाले थे। गांव जाते समय कस्बे में ही दो व्यक्तियों ने खुद को रिश्तेदार बताकर उनसे खुले पैसे मांगे और जैसे ही उन्होंने रुपए निकाले तो वह इस ...