बलरामपुर, मई 27 -- मुशायरा बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर की धरती शुरू से ही साहित्य और अदब के क्षेत्र में अपना अलग स्थान रखती है। यहां से अली सरदार जाफरी, बेकल उत्साही, नानक चंद इशरत जैसे महान साहित्यकार व अदब नवाज गुजरे हैं। यह बातें डॉ. अब्दुल हमीद बलरामपुरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहीं। बलरामपुर के शायर और पूर्व अध्यक्ष बज़्म ए तनवीर ए अदब डॉ हामिद बलरामपुरी के सम्मान में बज़म की ओर से ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय मैरिज हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें मशहूर शायर और शायरात ने अपने कलाम पेश किया। मुशायरा के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं साहित्यशाला के संस्थापक शायर महमूदुल हक़ अज़्म बलरामपुरी की ग़ज़ल संग्रह शुआ ए उम्मीद का विमोचन विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह ने किया। कार्यक...