बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- इक दीप मुहब्बत का जला क्यूं नहीं देते... पर लगे जमकर ठहाके तेरी बातों में हम रह गए पर कवि ने लोगों को गुदगुदाया शिवपुरी में हुआ कवि सम्मेलन, कवियों ने की हंसी ठिठोली फोटो : कवि सम्मेलन : बिहारशरीफ शिवपुरी में कवि सम्मेलन में शामिल लोग। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शिवपुरी मोहल्ला में सरस्वती पूजा के अवसर पर कवि महफील सजी। इसमें रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर लोगों का मनोरंजन किया। बेनाम गिलानी ने हर नक्श अंधेरों का मिटा क्यूं नहीं देते, इक दीप मुहब्त का जला क्यूं नहीं देते... कवि सुनाया। इसपर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। युवा कवि नवनीत कृष्ण ने तेरी बातों में हम रह गए, खुदसे गाफिल सनम रह गए, भीड़ है अब रियाकारों की, चाहने वाले कम रह गए... गजल सुनाकर लोगों को गुदगुदाया। शंखनाद साहित्यिक मंडली के अध्यक्ष प्रो. डॉ. ...