बिजनौर, मई 8 -- 300 से अधिक घोड़े खच्चरों के खून के सैंपल लेने के बाद सात पॉजीटिव केस मिल गए हैं। जिसके बाद घोड़े खच्चरों को क्वारंटाइन करा दिया गया है। जिले में घोड़े खच्चरों में इक्वाईन इन्फ्लूएन्जा बीमारी के केस लगातार बढ़ रहे हैं। बिजनौर के घोड़ों में इक्वाईन इन्फ्लूएन्जा बीमारी ने दस्तक दे दी है। अब तक सात केस पॉजीटिव मिल गए हैं। पिछले दिनों उत्तराखंड में घोडे़ और खच्चर इक्वाईन इन्फ्लूएन्जा बीमारी से पीड़ित मिले थे। कुछ केस पॉजीटिव मिलने पर अफसरों में हड़कम्प मच गया था। आदेश हुए थे कि बिजनौर के घोडे़ और खच्चरों के हेल्थ सर्टिफिकेट और लैब की रिपोर्ट मिलने के बाद ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा में जाने की अनुमति मिलेगी। आदेश हुए थे कि बिना हेल्थ सर्टिफिकेट और एनआरसीई हिसार लैब की रिपोर्ट के बिजनौर के घोडे़ खच्चर चारधाम यात्रा में नहीं जा पाएंगे।...