बिजनौर, मई 1 -- बिजनौर। जिले में इक्वाइन इंफ्लूएंजा की दस्तक से आईडीएसपी की जिला सर्विलांस इकाई सक्रिय हो गई है। सीएमओ के अनुसार संक्रमित घोड़ों के सम्पर्क में रहे परिजनों के सैम्पल जांच को एनआरसीई हिसार भेजे जाएंगे। गौरतलब है, कि हिसार के एनआरसीई से आई नमूनों की रिपोर्ट के बाद दोनों ही घोड़ों को अन्य घोड़ों से पशु चिकित्सा विभाग अलग करा चुका है। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह के अनुसार आमतौर पर घोड़ों के इस घातक फ्लू से मनुष्यों को खतरा कम होता है, लेकिन कुछ दुर्लभ मामलों में ईआईवी के संपर्क में आने वाले मनुष्य की कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है। स्योहारा क्षेत्र के मकसूदपुर में दो घोड़ों के संक्रमित पाए जाने पर इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस टीम के जिला पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डा. प्रतीक किशोर व एपेडेमियोलॉजिस्ट अली शाकिर को निर्देशित किया गया है। उक्त...