विकासनगर, अगस्त 7 -- सेलाकुई स्थित इक्फाई विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय पासपोर्ट शिविर का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान 108 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। सभी आवेदनों को विभाग की ओर से पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भेज दिया गया है। सोमवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने इक्फाई विवि परिसर में इस शिविर लगाने को हरी झंडी दी थी। इस दौरान 108 आवेदकों की पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की गई। इसमें 50 आवेदन विवि स्टाफ और 58 आवेदन बाहरी आवेदकों द्वारा किए गए थे। त्रिदिवसीय शिविर में पहले दिन 42, दूसरे दिन 37 और तीसरे दिन 29 आवेदन प्राप्त हुए। यह जानकारी देते हुए विवि प्रशासन ने बताया कि आवेदकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कैंपस में पासपोर्ट वैन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। जिन आवेदकों के आवश्यक दस्तावेज पूर्ण थे उन्होंने ऑनल...