बिजनौर, अगस्त 15 -- इक्कड़ हाथी ने खेतों में घुसकर गन्ने की कई बीघा फसल रौंदकर बर्बाद कर दी। पीड़ित किसानों ने क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे की मांग की है। गांव भिक्कावाला स्थित सूखा स्रोत नदी किनारे खेतों में घुसकर इक्कड़ हाथी ने जमकर उत्पात मचाया तथा गन्ने की कई बीघा फसल रौंदकर बर्बाद कर दी। गुरूवार को इक्कड़ हाथी इस्लामनगर ग्राम पंचायत के गांव भिक्कावाला निवासी मूलचंद उर्फ मूला के खेत में घुस गया। हाथी ने जमकर उत्पात मचाया तथा गन्ने की कई बीघा फसल रौंदकर बर्बाद कर दी। मौके पर मौजूद अभिषेक, राम सिंह, संजय, राजपाल, कौशल, आसिफ तथा थान सिंह सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि हाथी रोजाना खेतों में घुसकर फसलें बर्बाद कर रहे हैं। जंगली हाथी द्वारा फसलें क्षतिग्रस्त किए जाने तथा शिकायत करने के बावजूद वन विभाग के उपेक्षित रवैये से किसानों में गहरा रो...