नई दिल्ली, जनवरी 16 -- धर्मेंद्र आज इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उनकी लास्ट फिल्म इक्कीस थी जो इसी साल जनवरी के पहले दिन यानी नए साल पर रिलीज हुई है। फिल्म में धर्मेंद्र की परफॉर्मेंस सबको बहुत पसंद आई। अब फिल्म के राइटर्स ने बताया कि कैसे कुछ लोग धर्मेंद्र को फिल्म में लेने के लिए संकोच कर रहे थे।धर्मेंद्र ने सीन में किए बदलाव स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में फिल्म के राइटर पूजा लधा सूर्ति और अरिजीत बिस्वास ने कहा कि सीन के डिस्कशन के दौरान धर्मेंद्र ने काफी इमप्रोवाइज किया था। एक सीन में धर्मेंद्र का किरदार मदन लाल अपने पिता को याग करता है। राइटर्स ने बताया कि ये धर्मेंद्र का आइडिया था। सुर्ति ने कहा, 'ये पूरा धर्मेंद्र जी की तरफ से आया। जब हमने उन्हें स्क्रिप्ट नरेट की तो उन्होंने बताया कि जब वह पंजाब गए थे, उनके पिता, स्कूल मास्टर का नीम का...