नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के लीड एक्टर अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा हैं। दिवंगत लेजंडरी एक्टर धर्मेंद्र भी इक्कीस का हिस्सा हैं। फिल्म परम वीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर है। वह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे। अरुण खेत्रपाल के भाई मुकेश खेत्रपाल ने फिल्म इक्कीस की स्क्रीनिंग देखी और अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने अगस्त्य नंदा को गले लगाकर तारीफ की और डायरेक्टर श्रीराम राघवन से एक शिकायत भी की।फूट-फूटकर रोए मुकेश खेत्रपाल पीवीआर सिनेमाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें मुकेश खेत्रपाल फिल्म देखते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगते हैं। इसके बाद मुकेश बैठकर श्रीराम राघवन से बात ...