मुरादाबाद, अगस्त 13 -- जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सुस्पष्ट आख्या को लेकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत 21 दिन के भीतर बनाया जाएगा। समुचित जांच के बाद ही प्रमाण पत्र को जारी किया जाएगा। जिससे संदिग्ध फर्जी कूट रचित प्रमाण पत्रों पर अंकुश लग सकेगा। एसडीएम बिलारी ने खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत कुंदरकी, महमदपुर माफी को पत्र प्रेषित करके कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कुल 21 दिन का समय निर्धारित किया गया है। जिसके चलते एसडीएम कार्यालय पर आने वाले आवेदन रजिस्टर में दर्ज करके ही ब्लॉक, नगर पालिका, नगर पंचायत को प्राप्त कराए जाएंगे। इसके लिए एक दिन समय सीमा है। इसके बाद 7 दिन के भीतर रजिस्टर प्रविष्टि कर जांच आख्या भेजी जाएगी। एसडीएम कार्यालय पहुंचने पर जांच आख्या आरसीसीएमएस पोर्टल पर प्रमाण पत्र जारी किए जाने...