नई दिल्ली, जनवरी 2 -- अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस से थिएटर में डेब्यू किया है। फिल्म में अगस्त्य के साथ सिमर भाटिया भी हैं। सिमर, अक्षय कुमार की भांजी हैं और उनकी भी यह डेब्यू फिल्म है। अब फिल्म रिलीज होते ही अगस्त्य ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में रणबीर कपूर को भी पीछे छोड़ दिया है।क्या बनाया अगस्त्य ने रिकॉर्ड इक्कीस ने पहले दिन 7.5 करोड़ की कमाई की है। एक डेब्यू एक्टर के लिए यह अच्छी शुरुआत है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस कमाई के साथ अगस्त्य टॉप 10 डेब्यू इन बॉलीवुड( साल 2010 से ) की लिस्ट में चौथे नंबर पर आए हैं।देखें पूरी टॉप 10 लिस्ट पहले नंबर पर इस लिस्ट में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा है 21.25 करोड़ के साथ। दूसरे नंबर पर है कपिल शर्म...