नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- फिल्म इक्कीस की 29 दिसंबर को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें इंडस्ट्री के कई लोग आए। फिल्म में अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया लीड रोल में हैं। वहीं धर्मेंद्र की भी यह आखिरी फिल्म है। अब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश थाबड़ा ने फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है।क्या दिया मुकेश छाबड़ा ने रिव्यू उन्होंने एक्स(ट्विटर) पर लिखा, 'इक्कीस देखी...ऐसी फिल्म जिसे पूरे दिल से बनाई है। अच्छी और सच्चाई के साथ स्टोरी बताई गई है जो आपके साथ एंड तक रहती है। धर्मेंद्र सर...क्या गहराई थी...यह आपकी लास्ट फिल्म है, इससे ही दिल टूट जाता है। आपने हमें एक गहराई और महत्वपूर्णता के साथ छोड़ दिया है। आपकी बहुत याद आएगी सर।'जयदीप को लेकर बोले- ऐसी उम्मीद नहीं थी उन्होंने आगे लिखा, 'जयदीप अहलावत शानदार। मैंने इसकी सच में उम्मीद नहीं की थी और मैं ...