मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- स्टेशन रोड के पास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क पर रविवार को अधिवक्ता एकता मंच की बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ता पहुंचे। इस दौरान साथियों ने एकता मंच के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। रविवार को अंबेडकर पार्क में हुई बैठक में अध्यक्ष चौधरी लखन वीर सिंह ने कहा कि एकता मंच का स्थापना दिवस 21 अकतूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। वार्षिक स्थापना दिवस में मुरादाबाद जिले से भी भारी तादाद में पदाधिकारी पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। इस मौके पर राजेश कुमार एडवोकेटस दिलदार हुसैन एडवोकेट, आदेश कुमार सक्सेना, शफीक अहमद, सतीश पाल सिंह, आशीष भटनागर, नफीस अहमद, श्याम भारद्वाज, विनोद कुमार गुप्ता ने विचार रखें और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। अध्यक्षता चौधरी लखनबीर सिंह व सं...