लखनऊ, सितम्बर 24 -- डालीगंज के इक्का स्टैंड उपकेंद्र के अंतर्गत पन्नालाल रोड पर मंगलवार शाम चार बजे ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया। इससे बरौलिया, तकिया मुंशीगंज, हनुमान मंदिर सहित आसपास के इलाकों की बिजली गुल हो गई। परेशान लोगों ने कई बार उपकेंद्र पर फोन किया, लेकिन किसी ने नहीं उठाया। इससे नाराज लोग उपकेंद्र पहुंच गये। इसके बाद कर्मचारियों ने शाम 5:30 बजे बिजली चालू की। वहीं विश्वविद्यालय उपकेंद्र सुबह 11:30 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहा। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे बादशाहबाग फीडर ब्रेकडाउन हो गया। इससे जोशीटोला, नेहरू नगर, बाबूगंज सहित बड़े इलाके में बिजली गुल हो गई। उमस भरी गर्मी में बिजली न आने से लोग बेहाल हो गए। स्थानीय पार्षद रंजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में जबरदस्त बिजली कटौती है। घरों के इनवर्टर तक बंद हो गये। जूनियर इंजीनियर, एसडीओ और ...