श्रावस्ती, सितम्बर 15 -- इकौना,संवाददाता। दुर्गा पूजा महोत्सव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए सोमवार को थाना इकौना परिसर में क्षेत्राधिकारी भरत पासवान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने इकौना नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष एवं महामंत्री को बताया कि 22 सितंबर से नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य पदाधिकारी अपने-अपने पंडालों मंदिरों पर शांति पूर्ण तरीके से पूजा करें तथा आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के तरीके से एक दूसरे के साथ मिलजुल कर त्योहार को मनाऐं । प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति पदाधिकारी अपने-अपने पंडाल पर समिति के सदस्यों को रात में रखवाली के लिए तैनात कर...