श्रावस्ती, सितम्बर 24 -- इकौना,संवाददाता। विकासखंड इकौना सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों की एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश पांडेय ने की। बैठक के मुख्य अतिथि श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रही प्रमुख मिथिलेश पांडेय को खंड विकास अधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक राम फेरन पांडेय ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानों को बताया। जिसमें जीएसटी पर सुधार किए गए सरकार की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव पारित हुआ । विधायक ने कहा कि शासन के पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ मिलेगा। प्रमुख मिथिलेश पांडेय ने सभी जनप्रतिनिधियों को विकास संबंधी प्रस्ताव देने की अपील की। तकनीकी अधिकारी उदय प्रताप मिश्र ने मुख्यमंत्री के द्वारा मि...