श्रावस्ती, मई 23 -- इकौना,गिरंटबाजार। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इसी क्रम में भाजपा ने इकौना और हरदत्तनगर गिरंट में शौर्य यात्रा निकाली और सेना के शौर्य की प्रशंसा की। इकौना ब्लॉक गेट से तिरंगा यात्रा शुरू हुई। जिसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल वर्मा ने की। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भारत माता की उद्घोष किया गया। जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल वर्मा ने कहा कि तीनों सेनाओं के अदम्य साहस से आतंकवादी संगठनों को नेस्तानाबूत कर दिखाया। जिससे भारतवासी अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं। श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी संगठनों पर हमला करने के लिए तीनों सेना को खुली छूट देकर भारत की जनता को सुरक्षित कर दिखाया है। इस अवसर पर भाजपा ज...