कोटद्वार, अक्टूबर 22 -- रिखणीखाल ब्लॉक के पैनों पट्टी-2 के अंतर्गत बंजा देवी, रथुवाढाब, तैड़िया, कांडानाला, कालिकों आदि गांवों के ग्रामीणों ने उनके गांवों को इको सेंसिटिव जोन में शामिल करने का विरोध किया है। कहा कि इनमें से किसी भी गांव को इको सेंसिटिव जोन में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इस संबध में ग्रामीणों की बुधवार को बंजा देवी में आयोजित बैठक में राजस्व उपनिरीक्षक विवेक शाह ने ग्रामीणों को इस संबंध में एसडीएम की ओर से प्रेषित पत्र का हवाला दिया। कहा कि हाईकोर्ट नैनीताल में इस संबंध में इंडिपेंडेंट मेडिकल इनिशिएटिव सोसाइटी की ओर से याचिका दायर की गई है। वहीं न्यायालय ने इस संबंध में कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन को मामले में जनसुनवाई के आदेश दिए हैं। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांवों के इको सेंसिटिव जोन में शामिल होने से उनके मू...