पीलीभीत, अप्रैल 15 -- जिला प्रशासन की मध्यस्थता में रिजार्ट मालिकों व वन क्षेत्र के नियमों के बीच फंसे ईको सेंसिटिव जोन का दायरा तय करने में अब वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने उत्तराखंड से रिपोर्ट मांगी है। ताकि जिला स्तर से इसकी बिंदुवार रिपोर्ट बना कर मंत्रालय को भेजी जा सके। इसके बाद ही औपचारिक रूप से ईको सेंसिटिव जोन का दायरा तय हो सकेगा। इको सेंसिटिव जोन को लेकर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का उल्लेख करते हुए जिला प्रशासन को एक रिपोर्ट दी गई थी। इसमें कहा गया था कि मानकों के अंतर्गत अब इको सेंसिटिव जोन तय किया जाएगा। इसी क्रम में जंगल के आसपास बन रहे रिजार्ट और होम स्टे के निर्माण आदि के काम पर असर पड़ा था। मामला इतना बढ़ा कि कई स्तर पर इसकी चर्चा हुई। तब डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई पर नतीजा नहीं निकल सका। बाद में डीएफओ मनीष...