गिरडीह, दिसम्बर 22 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के खंभरा स्थित इको पार्क प्रकरण मामले में बगोदर थाना में दर्ज काउंटर केस के खिलाफ एवं मांगों को लेकर जेएलकेएम अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा रविवार को लाठी-डंडे के साथ बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। बगोदर स्टेडियम से चलकर बगोदर बाजार भ्रमण करने के पश्चात प्रतिवाद मार्च बगोदर बस स्टैंड पहुंचकर नुक्कड़ सभा में बदल गयी। इसके माध्यम से काउंटर केस को निरस्त किए जाने, कांड संख्या 313/25 के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, इको पार्क में घूमने जाने वाले सभी धर्म व समुदाय के लोगों का मनोरंजन व जीविकोपार्जन करने का आदेश पारित करने, पर्यटकों के वाहन शुल्क को निरस्त करने एवं सुरक्षा व्यवस्था की गारंटी किए जाने की मांग की गई। इको पार्क में घूमने गए पर्यटकों के साथ मारपीट की घटना मामले का भी पार...