गिरडीह, दिसम्बर 11 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के खंभरा स्थित इको पार्क में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसकी निंदा लोगों के द्वारा की जा रही है। इको पार्क घुमने गए युवकों के साथ स्थानीय लोगों के द्वारा मंगलवार को मारपीट किए जाने की बात सामने आई है। मामला बाइक पार्किंग शुल्क से जुड़े होने की बात कही जा रही है। वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना को लेकर औंरा के शहजाद अंसारी के द्वारा बुधवार को बगोदर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें इको पार्क घुमने गए उसके साथ एवं उसके साथियों के साथ स्थानीय लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने की बात कही गई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की गई है। कहा गया है कि मारपीट की घटना में उसे भी चोट लगी है, जबकि आदिल अंसारी, नसीम अंसारी, समीर अंसारी आदि...