गिरडीह, नवम्बर 5 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के खंभरा स्थित इको पार्क को साफ और सुंदर रखने के लिए फोर और टू व्हीलर से शुल्क वसूला जाएगा। फोर व्हीलर से 20 रुपए जबकि टू व्हीलर से 10 रुपए शुल्क वसूला जाएगा। पार्क कमेटी ने शुल्क लेने का निर्णय लिया है और बुधवार से शुल्क लेने का कार्य भी शुरू हो गया है। जिसका शुभारंभ उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि पार्क में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है। घूमने के दौरान प्लास्टिक बंद पानी की बोतल और प्लास्टिक पैकिंग खाद्य पदार्थ भी लोग साथ लाते हैं और उसे जहां - तहां फेंक देते हैं। इससे पार्क परिसर की सुंदरता बदरंग हो जाती है। इसे देखते हुए उसकी साफ - सफाई पर होनेवाले खर्च की भरपाई के लिए शुल्क लिए जाने का निर्णय पार्क कमेटी ने लिया है। उन्होंने कहा कि 10 और 20 रुपया शुल्क देकर ...