लोहरदगा, नवम्बर 10 -- झारखंड और लोहरदगा जिला के लोगों को प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों को लोहरदगा के बक्सीडीपा क्षेत्र में प्रकृति का अनमोल खजाना इको पार्क के रूप में मिलने वाला है। यह राज्य के पर्यटन विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। रांची नेतरहाट मुख्य मार्ग में नेशनल हाईवे 143-ए लोहरदगा- नेतरहाट पथ पर सेन्हा प्रखंड के बक्शीडीपा जो अब उपनगरीय क्षेत्र के रूप में विकसित हो चुका है। वहां मन को सुकून देने वाला आनंदचित वातावरण में कुछ पल बिताने का अवसर देने जा रहा है। नेतरहाट आने- जाने वाले पर्यटकों के लिए यह बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। ठिकाना तैयार होने के कगार पर पहुंच चुका है। वन विभाग का विशाल और खूबसूरत पार्क अब उदघाट्न के लिए तैयार है। खास बात यह है कि यह पार्क शुरू होने से पहले ही लोगों की पसंद बनता जा रहा है। दिन भर पार्क के आसपास उत...