गिरडीह, जुलाई 1 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि झारखंड प्रदेश में पर्यटन की बहुत संभावना है। इसे विकसित करने की जरूत है। जिससे बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिल सकता है। मुख्य सचिव ने सोमवार को खंडोली पर्यटन स्थल का जायजा लेने के बाद नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के साथ आपसी विचार विमर्श के दौरान सचिव ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश में कई पर्यटनस्थल है। भौगोलिक दृष्टिकोण से पर्यटन स्थल विकसित करने योग्य है। पर्यटनस्थल के विकसित होने से बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा और लोगों को रोजगार के लिए गोवा एवं अन्य प्रदेशों मे जाने की जरूरत नहीं होगी। खंडोली पर्यटन स्थल को विकसित करने के दिशा मे मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इसमे मरीन ड्राइव, खंडोली...