रिषिकेष, नवम्बर 22 -- परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने शनिवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भेंट वार्ता की। दोनों के बीच उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक विरासत के संवर्द्धन तथा पर्यटन को बढ़ावा देने से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। देहरादून में मुलाकात के दौरान स्वामी चिदानंद ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को रुद्राक्ष टूरिज्म की अवधारणा पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि रुद्राक्ष की पवित्रता, उसकी पौराणिक महत्ता तथा उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इसके प्राकृतिक स्रोतों को ध्यान में रखते हुए ऐसे टूरिज्म मॉडल विकसित करने की जरूरत है,जिससे स्थानीय किसानों, कारीगरों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सीधा लाभ मिल सके। साथ ही रुद्राक्ष आधारित आध्यात्मिक सर्किटों के निर्माण पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कह कि उ...