बिजनौर, अक्टूबर 8 -- बिजनौर और मुजफ्फरनगर में इको सेंसेटिव जोन बनाया जा रहा है। इससे इको जोन का क्षेत्र बढे़गा और वन्य जीवों के संरक्षण के साथ सुरक्षित गलियारा मिलेगा। मानव वन्य जीव संघर्ष में कमी आएंगी तो गंगा नदी भी स्वच्छ रहेगी। खनन और पर्यावरण के लिए हानिकारक गतिविधियां पर नकेल कसी जाएगी। एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड के निर्देश पर डीएम बिजनौर की अध्यक्षता मे गठित समिति द्वारा कार्रवाई प्रारम्भ हुई है। भारत सरकार के निर्देश पर इको जोन की कार्यवाही में तेजी आई है। राज्य वन्यजीव बारहसिंघा के संरक्षण को लेकर अफसर फिक्रमंद है। बतादें कि जिले में अब नया इको सेंसेटिव जोन बनाया जा रहा है। नेशनल बोर्ड ऑफ़ वाइल्ड लाइफ द्वारा बिजनौर के 91 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को हस्तिनापुर वन्य जीव विहार के ईको जोन में शामिल करने के निर्देश...