लखनऊ, जून 10 -- भीषण गर्मी में 15 वें दिन जारी रहा धरना लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्रदेश भर के हजारों टीईटी पास शिक्षामित्र बुधवार से आलमबाग के इको गार्डन में जुटेंगे। शिक्षामित्रों का कहना है कि प्राइमरी स्कूलों में 21 दिवसीय समर कैंप में ड्यूटी लगने की वजह से सभी धरने में शामिल नहीं हो पा रहे थे। अब ये सभी धरने में शामिल होकर आवाज बुलंद करेंगे। शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति के अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने चेतावनी दी है कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात नहीं हो जाती है। धरना जारी रखेंगे। शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति के बैनर तले 27 मई लगाताार इको गार्डन में तपती धूप और उमस में टेंट के नीचे टीईटी पास शिक्षामित्र धरना दे रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष गुड्डू सिंह का कहना है कि मौजूदा समय में 1.46 लाख शिक्षा मित्र प्रदेश में सेवाएं दे ...