अररिया, सितम्बर 13 -- इको क्लब फोर मिशन लाइफ और 'एक पेड़ मां के नाम अभियान में अररिया फिसड्डी, जिलावार रैंक जारी 2056 सरकारी विद्यालयों में केवल 983 में ही इको क्लब सक्रिय, नोटिफिकेशन अपलोड से खुलासा 'एक पेड़ मां के नाम अभियान में केवल 1238 विद्यालयों का ही फोटो अपलोड राज्य स्तर पर इको क्लब में वैशाली तो एक पेड़ मां के नाम में पूर्णिया जिला अव्वल अररिया, वरीय संवाददाता इको क्लब फोर मिशन लाइफ और 'एक पेड़ मां के नाम अभियान में अररिया जिले 38 जिले में से नीचे के पायदान दिख रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बार-बार निर्देश व लाख प्रयास के बाद भी इको क्लब में अररिया को 36वीं तो 'एक पेड़ मां के नामअभियान में 37वीं रैंक मिली है। इसका खुलासा विभाग की ओर से जिलावार जारी रैंकिंग से हुआ है। इससे पहले अगस्त माह में इको क्लब में अररिया को 15वीं व 'एक ...