पूर्णिया, अगस्त 1 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र धमदाहा में इको क्लब फार मिशन लाइफ के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी विद्यालयों से चयनित इको क्लब के नोडल शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। धमदाहा प्रखंड के 25 संकुल के 200 शिक्षकों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण को दो पाली में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जूली कुमारी, रिचा मिश्रा, मिथिलेश कुमार एवं चंदन कुमार ठाकुर प्रशिक्षक के रूप में मौजूद थे। प्रशिक्षण दौरान शिक्षक ने शिक्षकों विशेष रूप से कहा कि आज के समय में अधिकांश लोग इको क्लव को केवल पौधरोपण तक ही सीमित समझते हैं। जबकि मिशन लाइफ के अंतर्गत ईको क्लब को व्यापक दृष्टिकोण के साथ क्रियान्वित किया जाना है। इसके तहत कई महत्वपूर्ण गतिविधियां एवं कार्य...