शामली, नवम्बर 30 -- थानाभवन। थानाभवन कस्बे के लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज में इको क्लब गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में अंकुरित किए गए अलग-अलग किस्म के लगभग 120 पौधों का वितरण छात्रों में किया गया। इन पौधों को छात्र एक पेड़ माँ के नाम से अपने घर के आंगन अथवा आसपास के क्षेत्रों में रोपित कर उनकी देखभाल करेंगे जिससे पर्यावरण को स्वच्छ तथा स्वस्थ रखने में सहायता मिलेगी। पौधों का वितरण इको क्लब की टीम ने प्रधानाचार्य चंद्रेश्वर प्रसाद के संरक्षण में किया। इको क्लब टीम में सदस्य शिक्षक क्रम से इको क्लब अध्यक्ष प्रेम प्रकाश तथा सदस्य लवलेश कुशवाहा, नितिका, विपुल शुक्ला, नकुल पाराशर , और सोनू कुमार तथा अन्य शिक्षक आदिल खान एवं प्रमिला देवी द्वारा किया गया। इको क्लब सदस्य छात्र शुभ कुमार ,कन्हैया तथा प्रिंस के साथ-साथ अन्य 60-70 छात्र उपस्थि...