बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- इको क्लब गठन में फिसड्डी साबित हुआ नालंदा, राज्य में मिली 35वीं रैंक जिले के 2444 सरकारी स्कूलों में से 940 ने अब तक नहीं किया इको क्लब का गठन जिले के 736 निजी स्कूलों में से मात्र 3 ने ही पोर्टल पर दी जानकारी राज्य परियोजना निदेशक ने 10 जनवरी 2026 तक हर हाल में नोटिफिकेशन अपलोड करने का दिया सख्त निर्देश स्कूलों को नोटिस बोर्ड या दीवार पर नोटिफिकेशन प्रदर्शित कर गूगल ट्रैकर पर भेजनी होगी रिपोर्ट सरकारी स्कूलों में वैशाली 100% और निजी में बेगूसराय 30% अव्वल, जबकि नालंदा दोनों श्रेणियों में बेहद पीछे फोटो: इको क्लब: स्कूल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते स्कूली बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। स्कूली बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें प्रकृति से जोड़ने के उद्देश्य से...