दुमका, मई 26 -- एएन कॉलेज, दुमका स्थित इको - क्लब के स्वयं सेवकों ने आगामी मानसून के दौरान पौधारोपण में स्थानीय पौधों को प्राथमिकता दिए जाने के महत्त्व को जाना l इको क्लब द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान में मौजूद स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए इको क्लब के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमर नाथ सिंह ने बताया की स्थानीय पौधे अपने आस पास के वातावरण से भली भांति परिचित होते हैं जिससे उनकी वृद्धि दर अच्छी रहती है l स्थानीय पौधे जैव विविधता संरक्षण की सफलता की कुंजी हैं lउन्होंने वृक्षारोपण के दौरान संयुक्त पत्ती वाले स्थानीय पौधों जैसे नीम, इमली, आँवला, शीशम, सीरीस को प्राथमिकता दिए जाने की अपील की l जिनमें वायु शोधन क्षमता पायी जाती है l इसके साथ - साथ बहुवर्षीय स्थानीय पौधों जैसे बरगद, पीपल को भी रोपण में शामिल करने को जरुरी बताया जो पशु - पक्षियों को प्र...