मोतिहारी, जून 15 -- सिकरहना, निज संवाददाता। सरकारी स्कूलों में गठित इको क्लब के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही स्कूलों में तथा उसके आसपास मिशन हरियाली के तहत पेड़ पौधे लगाये गये है। इसके देखरेख की जम्मिेवारी इको क्लब के माध्यम से की जा रही है। ढाका प्रखंड अंतर्गत अधिकांश स्कूलों में इको क्लब का गठन किया गया है। इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का का मुख्य उद्देश्य वद्यिार्थियों में सह शैक्षणिक क्रियाकलापों के माध्यम से जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता का विकास करना तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए सकारात्मक संवेदनशीलता को विकसित करना है। इको क्लब में कुल 21 सदस्य है। मध्य वद्यिालयों में बाल संसद के 14 बच्चे व एचएम द्वारा चयनित 6 बच्चे है। एक एचएम है। वहीं उच्च माध्यमिक वद्यिालयों में 20 बच्चों का चयन एचएम द्वारा किय...