पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत। पीटीआर मुख्यालय पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का सोमवार को जुटान हुआ। यहां मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए आवश्यक सुझाव और महत्वपूर्ण चर्चा की गई। इसका मकसद था कि बच्चों के जरिए घर परिवारों तक एक शैक्षिक संदेश जाए और इको क्लब अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते रहें। पीटीआर मुख्यालय पर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएफओ मनीष सिंह ने कहा कि शिक्षक इको क्लब के माध्यम से अपना योगदान दे सकते हैं। शिक्षकों के जरिए स्कूलों में बच्चों को जो बताया जाता है उसका उनके मन मस्तिष्क पर असर पड़ता है। वहीं संदेश उनके घर परिवार तक पहुंचता है। इसी क्रम में शिक्षकों को वन जीवन और बाघों व गांवों के बीच आने वाले संवेदनशील क्षेत्रों के बारे के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इस दौरान वन एव वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ ...