मैनपुरी, अगस्त 10 -- भोगांव। साइकिल सवार युवक को इको कार के चालक ने टक्कर मार दी। घटना में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गुलाबी निवासी 60 वर्षीय वेदराम पुत्र रामेश्वर डायल शनिवार की शाम सात बजे साइकिल से बाजार करने भोगांव आ रहे थे। पुष्पांजलि मैरिज होम के निकट पीछे से तेज गति से आ रही इको कार (यूपी 82-एजे 0464) के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए वेदराम को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार साइकिल सहित डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक इको चालक घटना स्थल से भाग निकला। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल वेदराम को सीएचसी भेजा जहां हालत गंभीर होने पर घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर...