रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- नानकमत्ता। जिला प्रशासन एवं उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में इको स्पोर्ट एडवेंचर कार्यक्रम अब 15 नवम्बर तक चलेगा। पहले यह 11 नवम्बर तक चलना था। बुधवार को अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, एसडीएम रविंद्र जुवांठा ने स्थानीय अफसरों के साथ इको एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों और वॉटर स्पोर्ट्स में भाग लिया। उन्होंने बताया कि अनुभव अत्यंत रोमांचक और प्रेरणादायक रहा। एडीएम मिश्र ने एटीवी बाइक राइडिंग में भी भाग लिया। जिसे उन्होंने अत्यंत ऊर्जावान और उत्साहवर्धक अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नई दिशा देने के साथ-साथ स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाते हैं। एसडीएम रविन्द्र जुवांठा ने इसे युवाओं को प्रेरित करने वाला बताते हुए कहा कि साहसिक खेलों एवं पर्यटन से जुड़ना न केवल रोमा...