पीलीभीत, जुलाई 22 -- खुटार रेंज की मंडनपुर जंगल में स्थित इकोहत्तरनाथ शिव मंदिर पर सावन के दूसरे सोमवार को कावडियों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर के शिवलिंग का जलाभिषेक करने पहुंचे। कावड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस तैनात रही। वहीं एसपी ने भी मंदिर पहुंचकर पूजन किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सावन के दूसरे सोमवार को सुबह से ही इकोहत्तर नाथ शिव मंदिर पर श्रद्धालु एवं कावड़ियों की हजारों की संख्या में आवाजाही रही। एसपी अभिषेक यादव सहित पूरनपुर सीओ प्रतीक दहिया भी मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इस दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई। वहीं देर शाम एक कावड़ियों का जत्था पहुंचा और सामूहिक रूप से भगवान शंकर का जलाभिषेक कर सामूहिक रूप से पूजा की गई। सुरक्षा व्यव...