देहरादून, जून 28 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ओएनजीसी कम्युनिटी सेंटर कौलागढ़ रोड में हुई दो दिनी ऑल इण्डिया ऑयल सेक्टर मीट कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मीट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार इकोनॉमी, इकोलॉजी और टेक्नोलॉजी में समन्वय के साथ ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा दिया रहा है। जियो थर्मल ऊर्जा क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। टिहरी, कोटेश्वर, पीपलकोटी, लखवाड़, विष्णुगाड़ जैसी जल विद्युत परियोजनाएं उत्तराखंड को भविष्य में ऊर्जा हब में स्थापित करेंगी। ओएनजीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन(ओओए)द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक संसाधन किसी भी राष्ट्र को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका न...