मऊ, जून 26 -- मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र को इकोनामिक हक के रूप में तैयार करने के लिए बुधवार को इकोनामिक डेवलपमेंट की अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम ने सांसद राजीव के साथ आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर भ्रमण करके सर्वे करते हुए लोगों का सुझाव लिए। टीम के सदस्यों ने उद्यमियों से उनकी समस्याओं को सुनते हुए सुझाव को सुना। घोसी सांसद लोकसभा के सांसद राजीव राय ने बताया कि घोसी संसदीय क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में इकोनामिक डेवलपमेंट की अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट्स की टीम ने भ्रमण करके लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बुनियादी आवश्यकताओं, निवेश की संभावनाओं और घोसी लोकसभा क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर तलाशने के लिए सर्वे किया। विशेषज्ञों की टीम ने घोसी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खैराबाद, मुस्लिम इंटर कॉलेज, डी...