मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच में बुधवार को इको कार्डियोग्राफी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें डॉक्टरों को इको कार्डियोग्राफ की जानकारी दी गई। इसके लिए मेडिकल कॉलेज वार्ड में भर्ती मरीज को कार्यशाला में लाया गया था। मेदांता रंजन की डॉ. श्रद्धा रंजन ने इको कार्डियोग्राफी जांच के बारे में बताया। कार्यशाला में एसकेएमसीएच के मेडिसिन विभाग की डॉ नेहा ने इको कार्डियोग्राफी की जानकारी ली। इसके अलावा पीजी छात्र डॉ अभिषेक, डॉ अनुज, डॉ आयुष भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ आभा रानी सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिंह, मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ रमाकांत प्रसाद, सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ सुशांत शर्मा के साथ मेदांता हार्ट इंस्टीच्यूट के डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने स...