मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। साइकिल, पोशाक से लेकर सुरक्षा कार्यक्रम से स्कूली बच्चे बदलते बिहार की तस्वीर दिखाएंगे। इस तरह के 14 विषयों पर बच्चों के बीच 26-30 जून तक अलग अलग प्रतियोगिता होगी। चेतना सत्र के बाद की दो घंटी में यह प्रतियोगिता होगी। बदलते और प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन, परिचर्चा व पेंटिंग-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 30 जून तक विद्यालयों में करना है। अपर मुख्य सचिव ने इसका निर्देश दिया है। सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक तय शिड्यूल के अनुसार प्रतियोगिता कराएंगे। इसकी मानिटरिंग संकुल स्तर पर संकुल संचालक और प्रखंड स्तर पर बीईओ करेंगे। डीपीओ सुजीत कुमार दास ने कहा कि 14 विषय दिए गए हैं। इसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बिहार की पहचान, बच्चियों का सम्...