लखनऊ, दिसम्बर 11 -- आगामी 17 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी विशाख जी और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) बब्लू कुमार ने महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में स्टेडियम प्रबंधन, आयोजकों, बीसीसीआई और यूपीसीए अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि मैच ऐसा हो कि खिलाड़ी और दर्शक यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि पूरे स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों की स्ट्रक्चरल सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों के कोई भी पहलू अधूरा नहीं रहना चाहिए। नगर निगम और स्टेडियम टीम को संयुक्त रूप से पूरे बाहरी क्षेत्र की सफाई सुनि...