लखनऊ, मार्च 1 -- -नगर निगम के जोन चार के कार्यालय ने जारी किया नोटिस -स्टेडियम प्रबंधन की तरफ से आई आपत्तियों का निस्तारण किया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। नगर निगम ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम प्रबंधन को 28.42 करोड़ रुपये का बकाया गृहकर करने के लिए शनिवार को नोटिस भेजा है। इससे पहले नगर निगम ने स्टेडियम प्रबंधन की ओर से गृहकर को लेकर आपत्तियों को खारिज कर दिया। स्पष्ट कर दिया कि नियमों के अनुसार गृहकर निर्धारण किया गया है, ऐसे में स्टेडियम प्रबंधन को इसे जमा करना ही होगा। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि बकाया हाउस टैक्स को लेकर जोन चार कार्यालय से नोटिस भेजा गया है। इससे पहले इकाना स्टेडियम प्रबंधन की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई थी, जिसे खारिज करते हुए उन्हें जवाब भेजा गया है। स्टेडियम पर 01 दिसंबर 2020 से निर्धारित कर राशि ...