नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- India Vs South Africa T20 Match: लखनऊ अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को दूधिया रोशनी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मुकाबला खेला जायेगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री सोमवार से शुरू हो गई। टिकट की न्यूनम दर 999 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये प्रति व्यक्ति तक निर्धारित की गई है। खास बात यह है कि इस बार क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइट टिकट खरीद कर उसे घर मंगा सकते हैं। होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और इकाना प्रबंधन ने लोमनाप रो स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में टिकटों की लांचिंग की। टिकटों की बिक्री जोमैटो डिस्ट्रिक्ट प्लेटफार्म के जरिए की जाएगी। इस प्लेटफार्म से टिकट खरीदने वालों को होम डिलीवरी भी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश...