लखनऊ, मई 19 -- तिरंगे साथ खूब हुई फोटो और सेल्फी देश भक्ति के गीतों ने दर्शकों में भरा जोश लखनऊ, संवाददाता। चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मुकाबले में भारतीय समर्थक चेहरे पर तिरंगा बनवाकर अपनी टीम का समर्थन करने पहुंचते हैं, लेकिन यह नजारा आईपीएल के लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में देखने को मिला। दरअसल, हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद खेल प्रेमियों में अपने पड़ोसी देश को लेकर जबरदस्त गुस्सा है, जिसका असर इकाना स्टेडियम में सोमवार को दिखा। मैदान में पहुंचने से पहले दर्शकों ने अपने चेहरे पर पसंदीदा टीम के रंग का कलर लगवाया तो उसके साथ ही चेहरे पर तिरंगा भी बनवाया। स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि हमें अपने देश की सेना पर गर्व पर हैं। क्रिकेट प्रेमियों ने तिरंगे के साथ खूब सेल्फी ली और अपने मित...