लखनऊ, अगस्त 19 -- खुद को यूपीटी-20 सीरीज के विक्रेता का रिश्तेदार बताकर नशे में धुत एसयूवी सवार शनिवार देर रात जबरन इकाना स्टेडियम में घुस गए। तेज रफ्तार कार परिसर के अंदर दौड़ाई। कार की टक्कर मार कर ब्लॉक नंबर 10 के पास पार्किंग का गेट और टर्नस्टाइल तोड़ दिया। खतरनाक ड्राइविंग से कई मजदूर कुचलने से बाल-बाल बचे। पुलिस ने एक अधिवक्ता समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। स्टेडियम के सिक्योरिटी सुपरवाइजर दीपक दुबे की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में गिरफ्तार अधिवक्ता राहुल वर्मा और व्यापारी आलोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दीपक के मुताबिक शनिवार रात कार से चार युवक गेट पर पहुंचे। अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया तो अर्दब में लेते हुए बोले कि वह यूपीटी-20 सीरीज के विक्रेता के परिचित हैं। इसके बाद अंदर गाड़ी लेकर चले गए। परिसर में खतरनाक ...