मिर्जापुर, अक्टूबर 22 -- जमालपुर। वाराणसी के टेंगरा मोड़ सड़क हादसे में मजदूर, उसकी पत्नी और बेटी की मौत से पूरा परिवार समाप्त हो गया। मृत मजदूर घर का इकलौता पुत्र था। जमालपुर थाना क्षेत्र के हर्दी सहिजनी गांव निवासी 30 वर्षीय ओमप्रकाश पटेल श्रमिक थे। वें मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। ओमप्रकाश इकलौते पुत्र थे। पिता दस बीस्वा भूमि के काश्तकार हैं। खेती बाड़ी से घर का खर्च चलता है। ओमप्रकाश गांव में ही मजदूरी करते थे। उनकी एक बेटी थी। जिसकी तबीयत खराब चल रही थी। बेटी की दवा लेने ही बुधवार को वाराणसी जा रहे थे, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह हादसा हो जाएगा? ओमप्रकाश अपनी पत्नी व बीमार बेटी को साथ लेकर वाराणसी दवा लेने जा रहे थे। वाराणसी टेंगरा मोड़ के पास ट्रक ने कुचल दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बेटेओमप्रकाश की मौत स...