गोरखपुर, मई 31 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद पिपराइच थाना क्षेत्र के पतरा बाजार में शनिवार की शाम छह बजे नुरूल्ला खान के इकलौता बेटा अदनान खान (18) ने घर के अन्दर पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के दौरान परिजन घर के बाहर थे। सूचना पाकर घटनास्थल स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता नुरुल्ला खान दुबई में ड्राइवर का काम करते हैं। छुट्टी पर इन दिनों वे घर पर ही हैं। अदनाद की दो छोटी बहन हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रभारी थानाध्यक्ष अजित चौबे ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...