रामपुर, जुलाई 5 -- नगलिया आकिल में इकलौते बेटे के जनाजे को जेल से पिता ने पहुंचकर कांधा दिया। बेटे का शव देख पिता चीख मारकर रो रहा था। पुलिस कस्टडी में 8 घंटे घरवालों के साथ बिताने के बाद पुलिस पिता को वापस जेल ले गई। अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल निवासी आसिफ रजा का बेटा तैमूर रजा उम्र 20 वर्ष बिहार के कटिहार जिले में बिरयानी का होटल चलता था। बुधवार की शाम सामान खरीदने के लिए मार्केट गया था। पैदल सड़क पार करते समय सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने युवक को रौंद दिया। हादसे के कुछ देर बाद अस्पताल में युवक की मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही कुछ रिश्तेदार युवक का शव लेने बिहार चले गए। जबकि कुछ लोग जेल में बंद मृतक के पिता की पैरोल कराने में लग गए। शुक्रवार सुबह पुलिस कस्टडी में पिता आसिफ राजा अपने इकलौते बेटे तैमूर रजा को कांधा देने पहुंचे ...